राजाराम सरस्वती शिशु वाटिका नारायणपुर सुल्तानपुर में बोल बम कांवड़ यात्रा का आयोजन
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध राजाराम सरस्वती शिशु वाटिका नारायणपुर सुल्तानपुर के भैया बहिनों की बोल बम(कांवड़ यात्रा) का आयोजन शिशु वाटिका संचालिका के निर्देशन में विद्यालय की मातृ भारती कार्यकारिणी द्वारा किया गया।भैया बहिन एक कांवड़ यात्री के रूप में अपनी अपनी कांवड़ के साथ विद्यालय में उपस्थित हुए।गंगा जल की व्यवस्था मातृ भारती की अध्यक्षा श्रीमती सुष्मिता सिन्हा विद्यालय की संचालिका दीपमाला मिश्रा बहिन उषा शुक्ला तथा अरूणा जी ने समवेत प्रयास से किया गया।अभिभावक माताओं ने भैया अरनव द्वेदी को भगवान शंकर बहिन तन्वी शर्मा को पार्वती तथा अनमोल को नंदी के रूप में सजाकर भेजने से कावड़ यात्रा ने लोगों का मन मोह लिया।मार्ग में बहुत लोगों ने कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया फलाहार कराया।श्रावण मास में जलाभिषेक के महत्व तथा भगवानको सृष्टि का संघरक बताते हुए प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पांडेय ने भगवान को नीलकंठ भी बताया तथा सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला बताया।बालको में बाल्यकाल से ही अपनी संस्कृति से परिचय भारतीय समाज की परंपराओं से परिचित कराने के साथ ही इसे विद्यालय का एक अभिनव प्रयोग बताया।मातृ भारती की उपाध्यक्ष लक्ष्मी मिश्र सहमंत्री अर्चना चौहान के अतिरिक्त सुधीर सिंह चिंतामणि मिश्र धीरेंद्र सिंह दिनेश सिंह प्रिंसी के अतिरिक्त बहुत सारे अभिभावक एवम मातृ शक्तियों ने भैया बहिनों का उत्साह वर्धन किया।आभार ज्ञापन मातृ भारती की सहमंत्री ने किया।समापन मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।