क्रिप्सन इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

क्रिप्सन इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस


आयोजित हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम

चांदा।।सुलतानपुर स्थानीय क्षेत्र के क्रिप्सन इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत गुरु पूजा के साथ शुरु हुई। विद्यालय के प्रबन्धक दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव ने झंडारोहण के उपरान्त महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। तदोपरान्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सभी को बधाई देते हुए महापुरुषों की गौरव गांधी जी का विस्तृत वर्णन किया। प्रबंधक दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता हमें हमारे अमर शहीदों की शहादत से मिली है। इसकी रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता पर भी जोर देने की बात कही। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विविध संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो बहुत ही सराहनीय रहा। सभी ने बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम के इस मौके पर प्राधानाचार्य दीपक कुमार जायसवाल कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ट्रांसपोर्ट मैनेजर सुनील कुमार सिंह त्रिभुवन नाथ दुबे राम शिरोमणि सीमा पाण्डेय आस्था आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post