वृक्ष हमारी धरती माता का है श्रृंगार-बृजेश मिश्र

वृक्ष हमारी धरती माता का है श्रृंगार-बृजेश मिश्र


सुल्तानपुर । गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में  प्रधानमंत्री के आवाहन पर"एक पेड़ मां के नाम" को समर्पित पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत वृहद् वृक्षारोपण का कार्य एक माह से चल रहा है । इसी क्रम में  03 अगस्त 2024 को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर हसनपुर सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार मिश्र ने महाविद्यालय परिसर में प्रबन्धक ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी के नेतृत्व में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान में एक पेड़ माँ के नाम पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज़ सिंह "राणा" के साथ आम जामुननीम आॉंवला इत्यादि के पौधे लगाए। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि दो पेड़ सभी लोगों को लगाना चाहिए एक पेड़ अपने लिए और दूसरा समाज के लिए ज़रूर लगाएँ पेड़ हमारी धरती माता का श्रृंगार है। पौधों को लगाने के साथ-साथ उसका रख-रखाव हम सभी का नैतिक कर्तव्य है ।पीपल तुलसी आंवला बेल नींबू गूलर नीम इत्यादि औषधीय वृक्ष हैं वृक्ष हमारी धरती माता का शृंगार है आइये हम सब मिलकर वृक्ष लगाकर धरती माता का शृंगार करें। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंग्रेज सिंह राणा ने कहा कि पर्यावरण को बनाये रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत ही ज़रूरी है ।बहुत से ऐसे पेड़ पौधें हैं जिनमें औषधीय गुण पाए जाते उन्हें ज़रूर लगायें पीपल और तुलसी ऐसे हैं जिससे चौबीस घण्टे आक्सीजन मिलता रहता है। इस मौक़े पर मुख्य महाविद्यालय परिसर के प्रभारी प्रो.मो.शाहिद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शाहनवाज़ आलम डॉ. विनय कुमार मिश्र डॉ.दीपा सिंह डॉ.आलोक तिवारी तथा डॉ.रवीन्द्र शुक्ला डॉ.एस. बी. सिंह डॉ. नीरज श्रीवास्तव लक्ष्मी नारायण शुक्ला डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह दिनेश कुमार दूबे अंशू श्रीवास्तव अरुण कुमार मिश्र सहित शिक्षा संकाय के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post