तंगहाली के चलते दिवंगत हुए ओमप्रकाश‌ शर्मा के परिवार की सहायता के लिए आगे आया मोदनवाल समाज

समाजसेवी पत्रकार डी पी गुप्ता एडवोकेट ने भी दिया आर्थिक सहायता हेतु चेक


सुलतानपुर। कांशीराम कालोनी के‌ निवासी आर्थिक रूप से कमजोर ओम प्रकाश शर्मा का पिछले दिनों अचानक आकस्मिक रुप से मृत्यु हो गई थी जिसकी सूचना जब मोदनवाल समाज को लगी तो समाजसेवी श्याम बाबू मोदनवाल के नेतृत्व में राजेंद्र मोदनवाल , श्याम पल्लू मोदनवाल, राममिलन मोदनवाल, श्याम गोमती, मनोज कुमार, सुनील कुमार आदि तत्काल मौके पर पहुंच गये थे‌ । समाजसेवियों ने जहां हथियानाला श्मशानघाट पर मृतक का पूरे विधि विधान से दाह संस्कार कराया वहीं बाद में यथोचित आर्थिक सहायता देते हुए तेरहवीं का कार्यक्रम भी सम्पन्न कराया। सूचना मिलने पर तेरहवीं कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट ने भी मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग देते हुए सम्मानजनक धनराशि का एक चेक सौंपा। इस अवसर पर सभी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक ओमप्रकाश शर्मा के परिजनों की दयनीय हालात को देखते हुए आर्थिक सहायता की गई मांग किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post