माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की हुई बैठक
सुलतानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट सुल्तानपुर के जिला कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 7 अगस्त 2024 को एम.जी.एस. इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के मालवीय हाल में जिलाध्यक्ष राज बहादुर पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में जिले एवं प्रदेश स्तर की अनेक शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सुल्तानपुर पर होने वाले धरने पर विचार किया गया। जिले में डी.एल.एड. की सेमेस्टर परीक्षाएं 8 से 14 अगस्त के बीच आयोजित होने के कारण धरने की तिथि को 9 अगस्त से बदलकर 16 अगस्त निर्धारित किया गया । बैठक में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के विस्तार पर भी चर्चा की गई। जिला मंत्री पंकज सिंह ने जिले के 58 वित्त पोषित कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला और संगठन की कार्यकारिणी को अवगत कराया की 58 वित्त पोषित विद्यालयों में से 54 विद्यालयों में शिक्षकों ने बड़ी संख्या में संगठन की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। 4 विद्यालयों में अभी संगठन पहुंच नहीं पाया है शीघ्र ही वहां पहुंचकर सदस्यता अभियान पूरा कर लिया जाएगा। संगठन के जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल निषाद ने संगठन की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन इस समय मजबूत हाथों में है । शिक्षकों का संगठन पर पूर्ण विश्वास है। सदस्य संख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट जिले का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है और शिक्षक समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाठक ने कारकारिणी को अवगत कराया कि माध्यमिक शिक्षक संघ के 16 अगस्त 2024 को होने वाले धरने में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्षा डॉ श्रीमती तारा सिंह प्रधानाचार्य बीपी इंटर कॉलेज कुडवार व प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर एमजीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह विचित्र वीर सिंह राकेश कुमार सिंह कन्हैयाबक्स सिंह हरेंद्र सिंह मनोराम यादव तुलसीराम यादव संजय कुमार पांडे ज्ञानेंद्र वर्मा विवेक वर्मा प्रमोद सिंह सहित कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।