शिक्षामित्र संयुक्त मोर्चा का निदेशालय घेराव 5 सितम्बर को
सुलतानपुर । आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एशोसिएशन व शिक्षामित्र सयुंक्त मोर्चा के तत्वावधान मे आयोजित शिक्षा मित्रों का 5 सितंबर 2024 को निदेशालय घेराव का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में शिक्षामित्र संयुक्त मोर्चा के लगभग सभी संगठनो के पदाधिकारीगण कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दे रहे है । सभी शिक्षामित्रो से अपील है कि सभी निदेशालय पहुंच कर आन्दोलन को सफल बनाए। जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा ने सभी से अपील किया कि आप सब भारी से भारी संख्या मे निदेशालय पहुंचे। उपाध्यक्ष पूनम मिश्रा व महिला महामंत्री रीना उपाध्याय ने कहा की इस बार महिलाए शत प्रतिशत कार्यक्रम मे प्रतिभाग करेगी। 6 सितम्बर से दो दो मण्डल प्रत्येक दिन निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन करेगे । महामन्त्री प्रदीप यादव ने कहा कि जब तक हमारी सम्पूर्ण मांगे नही मानी जाऐगी, तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा।वरिष्ठ सलाहकार अखिलेश तिवारी व मिडिया प्रभारी सुतीक्षण तिवारी ने कहा कि जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षो को अपने अपने ब्लाको से शिक्षामित्रो को निदेशालय के घेराव कार्यक्रम मे सुगमता पूर्वक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी।