पंकज दुबे बने जिला ओलंपिक संघ के सचिव
सुल्तानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स। जिला ओलंपिक संघ की बैठक उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन कार्यालय में जिला अध्यक्ष ओलंपिक संघ पूर्व मंत्री ओ पी सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई ,जिसमें सर्वसम्मति से सभी खेल संघों द्वारा ध्वनि मत से राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दुबे को सचिव मनोनीत किया गया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश सिंह पालीवाल, भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय, भाजपा नेता अंश द्विवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कूरेभार प्रदीप सिंह, समाजसेवी पवन सिंह ,अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ प्रवीण सिंह के साथ सभी खेल संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित रहे! मनोनीत सचिव ओलंपिक संघ पंकज दुबे ने कहा की सचिव बनना ही बड़ी उपयोगिता नहीं होती है उपयोगिता तो तब होती जब सभी खेल संघ को परस्पर भाव से आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए और मेरा यही संकल्प रहेगा कि मैं किसी खिलाड़ी के साथ अन्याय न होने दूं ना कि किसी संघ के साथ में, मै हमेशा समान भाव से सभी संघ के खिलाड़ियों के लिए कार्य करता रहूंगा ,जिस तरह से ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और खेल संघों ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है उसी रूप में मैं अपना कार्य सिद्ध करने के लिए पूर्ण रूप से कोशिश करूंगा ,कहीं भी किसी खिलाड़ी को किसी रूप में दिक्कत होगी तो मैं हर तरह से उनके लिए उपलब्ध रहूंगा, खेलों को बढ़ावा देना ही हमारा उद्देश्य और हम सभी खिलाड़ियों से यह अनुरोध करेंगे कि कहीं भी कोई भी दिक्कत किसी को आए वह तुरंत हमें संपर्क करें हम हर पल हर क्षण उस खिलाड़ी के लिए उपस्थित रहेंगे ,क्योंकि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे धर्म, संप्रदाय , जाति इन सबसे दूर ले जाती है और सभी को आपसी सौहार्द कायम करने में पूरी मदद करती है सभी संघ हमारे लिए एक माला की तरह है जिन्हें पिरोकर रखना मेरा संकल्प है क्योंकि ओलंपिक संघ सभी संघों का महासंघ है इसीलिए सभी को सहयोग करना होगा!