खबर का हुआ असर लोकपाल मनरेगा ने किया नोटिस जारी
लोकपाल की नोटिस को संज्ञान लेकर खंड विकास अधिकारियों ने ग्राम सचिवों को पकड़ाया नोटिस।
लंभुआ न्यू गीतांजलि टाइम्स। सुलतानपुर बीते तीन दिनों की बारिश में बृहस्पतिवार की शाम शुरू हुई लगातार मूसलाधार बारिश में जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। वहीं सुल्तानपुर जिले में लाखों के वारा-न्यारा करने के लिए मनरेगा मजदूरो की फर्जी हाजिरी लगाकर ऑनलाइन हाजिरी दिखाकर लाखों रुपए की जुगत करने का प्रयास प्रधानों और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किया गया था। जिसे दैनिक समाचार पत्रों व सोशल मीडिया ने बीते रविवार को इन तीन दिनों की लगी हाजिरी को लेकर अपने अखबारों में प्रमुख स्थान दिया था। अब खबरों को संज्ञान लेकर लोकपाल मनरेगा श्री महेंद्र विक्रम सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।जिसकी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खंड विकास अधिकारी लंभुआ के ज्ञानेंद्र मिश्र ने मनरेगा में मजदूरी लगाए बीते शुक्रवार को पांच गांव के ग्रामसचिव और शनिवार को लगी हाजिरी में नौ गांव के ग्राम सभा सचिव को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। बीते 27 सितंबर और 28 सितंबर को लम्भुआ खंड विकास से,चार सौ चौसठ मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दिखाई गई थी। जारी नोटिस मोबाइल पर पाते ही प्रधान और सचिव इस मामले को लेकर परेशान दिखे। एक ग्राम प्रधान ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि इस तारीख में हुए इस कार्य को अब जीरो करना पड़ेगा।। खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि जिन गांवों में इस तरह की हाजिरी लगी है वहां के मेट को नोटिस जारी की गई है। ग्राम प्रधान और सचिव को इस आशय से नोटिस जारी की गई है कि इस पर क्या कृते कार्रवाई की गई। क्योंकि हाजिरी डालने का कार्य मेट ही करता है उन्होंने यह भी बताया कि यह हमारे पोर्टल पर दिखाई नहीं देता है।