शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि और समाज सुधार के लिए प्रेरणा

शहीद  सरदार भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि और समाज सुधार के लिए प्रेरणा


सुल्तानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स  मातृभूमि सेवा संस्था की  सुल्तानपुर इकाई द्वारा जिला पंचायत परिसर में स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्था के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रांतीय महामंत्री शिव मूर्ति पांडे सभासद टिन्नू सिंह नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल राज कुमार सोनी अनुज श्रीवास्तव मोहित सोनी रामदेव अग्रहरि प्रदीप मिश्रा अरुण कुमार श्रीवास्तव विजय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अजय कुमार तिवारी ने भगत सिंह के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को समझाया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह केवल एक क्रांतिकारी नहीं बल्कि वे एक सामाजिक सुधारक भी थे जिनका सपना था कि भारत न केवल स्वतंत्र हो बल्कि समाज में व्याप्त कुरीतियों से भी मुक्त हो। उन्होंने भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज के हर व्यक्ति से जातिवाद और सांप्रदायिकता जैसी कुरीतियों को समाप्त करने की अपील की। प्रांतीय अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव ने कहा भगत सिंह का सपना केवल राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं था बल्कि उनका उद्देश्य एक ऐसा समाज स्थापित करना था जहां हर व्यक्ति समान हो और जहां जाति धर्म और वर्ग के भेदभाव का कोई स्थान न हो। उन्होंने युवाओं को भगत सिंह के संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस मौके पर सभी उपस्थित लोगों ने भगत सिंह के आदर्शों को अपनाने और उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post