सदर रेंज में होने वाले अवैध कटान पर डीएफओ द्वारा नोटिस जारी
रेंजरो के रेंज में बदलाव होने से सदर रेंज में रूक सकता है अधैध कटान:सूत्र
सुल्तानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स। वन विभाग ने काम करने के तरीके में भारी बदलाव करते हुए अब हर शिकायत पर कार्यवाही का आश्वासन देकर बडे से बडे़ मामले में छोटा-मोटा जुर्माना लेकर वन माफियाओं को क्षमादान दे देता है,चौकाने वाला मामला सदर रेंज का है,जहां आएदिन धरती के श्रृंगार को उजाडा़ जा रहा है,और अधिकारी कागजी घोडा़ दौडाने में व्यस्त है सदर रेंज में जिस तरह से वृक्षों की अवैध कटान हो रहा है,उससे साबित होता है की विभाग का ही कोई विभीषण है जो वन माफियाओं की गोद में बैठा है,ताजा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के कोटिया ग्राम सभा से जुडा़ है जहा मकबूल नाम का ठेकेदार पांच पेड़ गुलर के अवैध ढ़ग से काट लिया सूचना मिलने पर विभाग ने सदर रेंज के रेंजर को चिठ्ठी भी जारी की है,परंतु इस चिठ्ठी का भी वही हश्र होगा जो पूर्व की चिठ्ठियों का हुआ है वन विभाग के मुखिया अमित सिंह को सदर रेंज में होने वाली अवैध कटानों की सूचना मिलने पर कार्यवाही करने की बात तो होती है परंतु जुर्माना से आगे और कुछ होना मुश्किल होता है सूत्र बताते है की रेजरों के रेंज में यदि बदलाव किया जाए तो बहुत हद तक सदर रेंज में अवैध कटान पर अंकुश लग सकता है साथ ही संदिग्ध कर्मियों का मनोबल भी टूटेगा सूत्रों की माने तो सदर रेंज में भारी तदात में अवैध कटान में विभागीय कर्मी की संलिप्ता रहती है यदि विभागीय अध्यक्ष अपने स्तर से जांच कराले तो सच्चाई सामने आ जाएगी देखना होगा सदर रेंज मे हो रही अवैध कटान पर विभाग कैसी कार्यवाही करता है।