घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ
लम्भुआ न्यू गीतांजलि टाइम्स। कच्ची दीवार गिरने से,मलवे में दबकर मासूम बच्चे की मौत हो गई, घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महिला को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया। लगतार रहे हो रही बारिश से क्षेत्र में कई कच्चे मकान धराशाई हो गए, वहीं रामपुर कुर्मियान में नंदलाल की कच्ची दीवार गिरने से समीप ही बर्तन मांज रही कोमल दीवार के मलवे में दब गई,बगल ही खेल रहे तीन वर्ष का मासूम नितिन पुत्र रामू निवासी रामपुर कुर्मियान भी मलवे में दबकर घायल हो गया।ग्रामीणों की मदद से दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने मासूम नितिन को मृतक घोषित किया,वहीं मासूम की बुआ कोमल को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार देवानंद तिवारी ने परिवार से सहानुभूति जताई और हर संभव सहायता देने की बात कही।मौके पर पहुंचे कोतवाल अखंड देव मिश्रा वरिष्ठ उपनिरीक्षक जसवीर सिंह ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।