एंबुलेंस सेवा घायल के लिए बनी वरदान

एंबुलेंस सेवा घायल के लिए बनी वरदान


सुल्तानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स वलीपुर बघौना संपर्क मार्ग पर दौनों गांव के पास प्लेटिना बाइक पर सवार चालक आशाराम पुत्र दयाराम निवासी ग्राम रैनापुर थाना बल्दीराय अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरा जिसमें बुरी तरह से वह घायल हो गया जिसमें राहगीर ने तुरंत आपातकालीन चिकित्सा एंबुलेंस सेवा 108 पर फोन किया तुरंत एंबुलेंस ससमय पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में भर्ती कराया डाक्टरों ने आवश्यक इलाज किया स्थिति गंभीर रहने पर ट्रामा सेंटर सुल्तानपुर के लिए रिफर कर दिया तब इनके मौसेरे भाई जगराम ने एंबुलेंस सेवा 108 पर फोन किया तो एंबुलेंस संख्या UP32BG9252 पर उपस्थित स्टाफ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिवाकर विक्रम सिंह तथा पायलट कमल सिंह ने गंभीर स्थिति में बल्दीराय से इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर फिजिशियन के निर्देशानुसार उपचार करते हुए ट्रामा सेंटर सुल्तानपुर में भर्ती कराया एंबुलेंस सेवा की सराहना क्षेत्र में हो रही सुल्तानपुर जिले में एंबुलेंस सेवा के कुशल संचालन में एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह तथा जिला प्रभारी दुर्गेश पाठक मनोज कुमार सिंह की महती भूमिका रहती है 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post