विकासखंड प्रतापपुर कमेचा की सोशल ऑडिट की खुली बैठक मैं पहुंचे सोशल आडिट निदेशालय के कंसलटेंट
सोशल आडिट टीम ने परखी आंगनवाड़ी की गुणवत्ता ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों को लगाई कड़ी फटकार
चांदा न्यू गीतांजलि टाइम्स। गुरुवार को विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा परिगडा में मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यो की शोशल आडिट टीम लखनऊ से पहुची । यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय परिगडा के प्रांगण में आयोजित हुआ । शोशल आडिट टीम के मुख्य पूर्व पी सी यस अधिकारी अनिल सिंह रहे । जिला विकास अधिकारी डॉ अजय कुमार पाण्डेय ने शोशल आडिट के समय आये ग्रामीणों से बात की । वह गांव में हुए मनरेगा योजना के अंतर्गत विकास कार्यो का सत्यापन किया कुल इस वित्तीय वर्ष के कुल पंद्रह कार्य हुए थे । कुछ कार्यो में साइन बोर्ड न लगने से नाराज दिखे अधिकारियो ने जल्द कार्य स्थलो पर गांव की समूह से बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया । सरकार की मनरेगा योजना के बारे में लोगो को जागरूक भी किया जिन ग्रामीणों को जब कार्ड की जरुरत थी उनका नाम सचिव को नोट कर उन्हें भी जॉब कार्ड उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया । शोशल आडिट टीम गांव में बने आगनवाड़ी केंद्र का स्थलीय सत्यापन भी किया । मौके पर मिली कुछ कमियो को जल्द सही करने को कहा । खण्ड विकास अधिकारी देव नायक सिंह एपीओ मो वासिम सचिव रमेशचन्द्र यादव तकनीकि सहायक भानु प्रताप प्रधान अर्चना सिंह व शोशल आडिट टीम के सभी सदस्य व बड़ी संख्या में गांव के जॉब कार्ड धारक महिला पुरुष मौजूद रहे ।