आक्रोश मार्च बाइक रैली हुई संपन्न हजारों कर्मचारी हुए शामिल

आक्रोश मार्च बाइक रैली हुई संपन्न हजारों कर्मचारी हुए शामिल


सुल्तानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स अटेवा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 26 सितंबर 2024  को सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में आक्रोश मार्च बाइक रैली का आयोजन हुआ। दोपहर करीब 2 बजे  जनपद के हजारों शिक्षक कर्मचारी तिकोनिया पार्क में इकठ्ठा हुए। तैयारी के बाद 3 बजे बाइक रैली निकाली गई। आगे एक गाड़ी पर माइक के साथ जनपदीय टीम और उनके पीछे महिला बहनों की गाड़ियां रैली में शामिल हुई। बहनों के पीछे लगभग 4 हजार साथी अपनी अपनी बाइक पर रैली में शामिल हुए। रैली पार्क से निकलकर डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, दरियापुर तिराहा, पयागीपुर चौराहे के ऊपर से सब्जी मंडी होते हुए अमहट चौराहे से घुमाकर वापस जिला अस्पताल के सामने से होते हुए बस अड्डे से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया और शीघ्र ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचने का आश्वासन दिया। अटेवा के आक्रोश मार्च, बाइक रैली में जनपद के सभी संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री के साथ बड़ी संख्या में साथियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर  राजकीय नर्सेज संघ के जिला अध्यक्ष राज प्रताप सिंह, पंचायती राज विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डीडी चौहान,जिला मंत्री अमित यादव , अटेवा जिला आईटी प्रभारी चन्द्रपाल राजभर,अनुदेशक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा,अटेवा जिला उपाध्यक्ष एवं राजकीय नर्सेज संघ के जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद,एग्रीकल्चर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन कृषि विभाग के मंत्री वाहिदअली, डीपीए सुल्तानपुर के उपाध्यक्ष एसएन मिश्रा,फार्मासिस्ट संतोष कुमार बरनवाल,नर्सिंग ऑफिसर रेनू मिश्रा, नर्सिंग ऑफिसर स्मिता बौद्ध, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मुरेता, ओम प्रकाश तिवारी, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार साहू एंव मंत्री ओम प्रकाश यादव, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के जिला अध्यक्ष राम बहादुर यादव एवं उपाध्यक्ष विजय कुमार, राजकीय वाहन  चालक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मसीद अहमद,मंत्री देवनारायण,  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्याम नारायण यादव,स्वास्थ्य विभाग के मंत्री राम रतन,संयुक्त मोर्चा के संयोजक  एवं विकास भवन कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप श्रीवास्तव, विकास भवन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, नलकूप चालक संघ के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वर्मा, सिंचाई विभाग चालक संघ के अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह,वरिष्ठ सहायक सिंचाई विभाग के दिनेश कुमार यादव,अंतर्जनपदीय संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सर्वेश सिंह, शैक्षिक महासंघ के मांडलिक मंत्री एवं जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पशुपालन विभाग के जिला मंत्री अजय सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री केशव प्रसाद सिंह,लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ल, राजकीय आईटीआई संघ सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष डीडी मिश्रा, वार्ड बॉय वार्ड बॉय अल्ताफ अली,मोहम्मद आदिल, विनय यादव,मोहम्मद रुस्तम,सूरज उपाध्यक्ष चुन्नीलाल, मोहम्मद सिद्दीक, कमालुद्दीन,ओटीए‌ स्वास्थ्य विभाग ओमप्रकाश तिवारी,प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे एवं आदर्श शिक्षामित्र ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्रा, महिला प्राथमिक शिक्षक की जिला अध्यक्षा डॉक्टर गायत्री सिंह के साथ विभिन्न संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post