तहसील सभागार सदर में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का समापन समारोह संपन्न
सुल्तानपुर न्यू गीतांजलि टाइम्स। सदर तहसील सभागार में बाल विकास शहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर २०२४ के समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका सुल्तानपुर प्रवीन अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी अध्यक्ष गोमती मित्र मंडल तहसील दार हृदय राम तिवारी की अध्यक्षता में गोद भराई अन्न प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में स्वस्थ बालकों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनवाडी कार्यकत्रिंयों को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया एवं सभी आंगनवाडी कार्यकत्रियों को सभी लाभार्थिओं का सही सही वजन और लम्बाई पोषण ट्रैकर एप् पर फीड करने का सुझाव दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर द्वारा की गयी एवं आये हुये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।