दरोगा की टोपी पहन टैक्सी चालकों से की वसूली
पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग, एसपी ने दिए गुंडा एक्ट में कार्रवाई के आदेश
सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स। सुल्तानपुर में एक दबंग व्यक्ति द्वारा पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर टैक्सी चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आरोपी काजिम हुसैन अमहट का निवासी है। वह लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर अमहट, पयागीपुर और बस स्टॉप पर टैक्सी चालकों से जबरन वसूली करता है। पैसे न देने पर काजिम चालकों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है। हाल ही में पयागीपुर में एक टैक्सी चालक से वसूली के दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली नगर में नामजद केस दर्ज हुआ। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में भी इसी तरह का मामला दर्ज है, जिसकी चार्जशीट कोर्ट में पेश की जा चुकी है। लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें काजिम एक टैक्सी चालक से अभद्रता करता दिख रहा है। करीब एक दर्जन लोगों ने एसपी कुंवर अनुपम सिंह से शिकायत की। एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह को फोन कर आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली नगर पुलिस के संरक्षण में यह अवैध वसूली चल रही थी।