केआर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

SOF ओलंपियाड में छात्रों का शानदार प्रदर्शन


केआर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

सुल्तानपुर, न्यू गीतांजलि टाइम्स मोतिगर पुर ढेमा में के आर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में SOF ओलंपियाड के गोल्ड मेडलिस्ट और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जयसिंहपुर के सीओ आशुतोष शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक डॉ. जितेंद्र शुक्ल ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ. पूजा शुक्ला, उपप्रधानाचार्य सुनील मिश्र, उत्कर्ष सिंह और विजय मिश्र सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किए गए। डॉ. शुक्ल ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए भविष्य का रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने पुरस्कार न पा सके विद्यार्थियों को धैर्य रखने और प्रयास जारी रखने की सलाह दी। मुख्य अतिथि आशुतोष शर्मा ने अपने संबोधन में मानसिक के साथ शारीरिक विकास पर भी जोर दिया। विद्यालय के प्रबंधक के आर राय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शुरू की गई संस्कारयुक्त शिक्षा की पहल आज सफल होती दिख रही है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post